क्रांतिवीर पिक्चर के बारे में रोचक बाते " नाना से कहा गया कि तुम्हारा एक भी नया कपड़ा नहीं बनाया जाएगा। तुम अपने पुराने कपड़े हमें लाकर दो। उन्हीं को हम रेडी करेंगे। और चूंकि तुम्हारा किरदार खटिया पर सोता है तो कपड़ों पर प्रैस भी नहीं होगी। " ये बात मेहुल कुमार ने नाना पाटेकर से उस समय कही थी जब वो नाना को क्रांतिवीर की कहानी सुनाने जा रहे थे। हालांकि मेहुल जी को डर था कि कहीं नाना इन्कार ना कर दें। लेकिन नाना ने इन्कार नहीं किया। बल्कि पूरी दिलचस्पी वो उस किरदार में ले रहे थे। कपड़े तो छोड़िए, फिल्म में क्रांतिवीर में आपने नाना को जिन चप्पलों में देखा था वो भी उनके खुद के थे। फिल्म जब रिलीज़ होकर सफल हो गई तो डायरेक्टर मेहुल कुमार ने नाना को कई जोड़े नए कपड़े बनाकर दिए। मेहुल कुमार ने स्वयं ये बात एक इंटरव्यू में बताई। साथियों आज क्रांतिवीर को रिलीज़ हुए 30 साल पूरे हो गए हैं। 22 जुलाई 1994 को क्रांतिवीर रिलीज़ हुई थी। बड़ी शानदार फिल्म है। आज भी कोई क्लिप इंटरनेट पर देखने को मिल जाती है तो लोग वो पूरी क्लिप देखना पसंद करते हैं। चलिए साथियों, इस फिल्म से जुड़ी कुछ ...
All types of information are provided. Health, entertainment, education, government schemes and many more. You can also ask if you have any questions.