मुख्य सामग्रीवर वगळा

हिंदी शायरिया....


 "कहते हैं कि जो हमने खोया, उससे भी ज़्यादा ख़ास मिलेगा...

लेकिन कोई ये क्यों नहीं समझता,

कि हमें तो वही चाहिए —

जिसे हमने खोया, ना कि उससे भी ज़्यादा ख़ास!"

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हर पल उसके ख़यालों में खोए रहते हो,

जिसे कभी पाया ही नहीं उसे खोया हुआ कहते हो

मोहब्बत की राहों में ये कैसा सफ़र चलते हो…

खुद ही टूटते हो रोज़, और फिर दर्द को उसी का नाम देते हो

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

जैसे एक तारा टूट जाने से, 

पूरा आसमान खाली नहीं हो जाता! 

वैसे ही फूल को एकदिन पानी देके, 

हर कोई माली नहीं हो जाता!! 

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

है तमन्ना हमें,अपना करियर बनाएं.. 

अपने मेहनत की सैलरी अपनी माँ को थमाएं.. 

उनकी ले लें बलाएं,उनके सदके उतारें.. 

है तमन्ना हमे..... 

नहीं मुश्किल पढाई,जरा पढ़ के तो देखो.. 

बुक के पन्नों में बसता है मेरा जहां.. 

कभी पढ़ तो जरा,जो तू पढ़ न सका.. 

तेरी दुनिया वही है,वही आसमां.. 

पढाई करो, लिखाई करो.. 

मैंने भी पढ़ा था, मुझे मंजिल मिली थी.... 

लोग कहेंगे ही, उनका काम है कहना.. 

तू चुपचाप सुनना, तेरा काम है पढ़ना.. 

तू बढ़ता रह, बस तू पढ़ता रह.. 

तूझे मंजिल मिलेगी, तू चलता रह.. 

पढ़ाई करो, लिखाई करो.. 

मैंने भी पढ़ा था, मुझे मंजिल मिली थी.........

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हर पल उस लम्हा को खोस्ते हैं,

जब हमने तुमसे इश्क़ का इज़हार किया था।

काश रोक लेते हम ख़ुद को थोड़ा और,

रख लेते जज़्बात अपने ही दिल तक।

तो आज भी हम… दोस्त रहते। 💫

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"पानी की गहराई देखनी हो तो समंदर में चले जाना,

नशा करना हो तो शराब के पास चले जाना,

मगर हमें ये दोनों एहसास एक साथ मिल जाते हैं,

जब भी हम अपने महबूब की आँखों में झांकते हैं।"

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

“ना हमें चाँद-सा दिखाने वाला चाहिए,

ना सितारे तोड़ लाने वाला चाहिए,

हमें तो बस वही इंसान चाहिए,

जो दुनिया मुँह मोड़ ले तब भी,

हर पल हमारा साथ निभाए।” 🌙✨

 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

अभी हारा नहीं बस मौन हूँ मैं,

समय आने पर बताऊंगा कौन हूँ मैं।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

काश ये उधार की ज़िंदगी ना होती,

हर खुशी बस दिखावे की ना होती,

थक गया हूँ मैं जीते जी मरने से,

काश मौत भी इतनी खामोश ना होती…🖤

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ,

पर तुम्हारे लिए चाँद-तारे नहीं तोड़ सकता।

क्योंकि मैं प्यार की पूजा करता हूँ,

और चाँद किसी-का प्यार है।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

जीने के हैं चार दिन,

जी रहा हूँ मैं हज़ार दिन।

जिसमें से कुछ हैं अच्छे दिन,

बाकी सब बेकार दिन।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

मोहब्बत तो कर लोगे उससे, 

पर उसके बिना रह नहीं पाओगे,

अगर चली गई वो छोड़के, 

तो तुम वो ज़ख्म सह नहीं पाओगे।

वो जिएगी अपनी जिंदगी खुशयाली में

और तुम दुनिया में होकर भी जिंदा रह नहीं पाओगे

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

ये खुदा यह जिंदगी तू वापस ले ले

इस पिंजरे से तू मुझको आजाद कर दे

नया सफर पूरा करने के लिए तैयार हु मै

तू सिर्फ मौत को मेरी मंजिल बना दे

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"तू याद आता है तो आँखें भीग जाती हैं,

मुस्कान होठों तक आकर रुक जाती है।

कभी जो वजह था ज़िंदगी मुस्कुराने की,

आज वही वजह नींद उड़ाने की।" 🌧️

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"तू गया तो लगा सब थम गया,

हर ख्वाब अधूरा, हर लम्हा गुम गया।

अब दिल बस इतना ही चाहता है —

एक बार फिर तू कह दे, ‘मैं अभी यहीं हूँ।’" 🥀

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"हमने चाहा उसे जो कभी हमारा था ही नहीं,

दिल दिया वहाँ जहाँ भरोसा था ही नहीं।

अब बस इतना सीखा है मोहब्बत से —

हर मुस्कान के पीछे एक दर्द छुपा होता है।" 💔

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"अब मोहब्बत की बातें मत करना,

ये लफ़्ज़ अब ज़ख्म दे जाते हैं।

जो दिल कभी धड़कता था तेरे लिए,

वो अब बस जीने की आदत निभा जाता है।" 🌙

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

टूटी हुई उम्मीदों का मेला हूँ मैं,

हँसते हुए लोगों में अकेला हूँ मैं।

वो तो हँसकर निकल गई मेरी ज़िंदगी से,

पर आज भी उसी हँसी का झमेला हूँ मैं

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

सच्चे दिल को किस्मत ने हर वक्त हराया है

जिसका था पत्थर दिल उसे भी रुलाया है

यूं ही नहीं बदनाम है मोहब्बत यारो

सिगरेट से पूछो उसे आशिकों ने क्यों जलाया है

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

इतनी वफादारी ना कर किसी से मदहोश होकर, 

यहां लोग एक गलती पर हजारों वफाएं भूल जाते है 😌❤️‍🩹

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

तेरे अलावा अगर में किसी ओर से इतनी मोहब्बत करता,

तो यकीन मान वो शक्श मेरी इबादत करता, 

कितनी मुश्किलों से तेरा घर बनाया था इस दिल में, 

ये फ़र्ज़ तेरा था के तू इसकी हिफाजत करता !!!

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"इंतज़ार तो तुम्हारा रहेगा,

हर वक़्त तुम्हारा ख़याल रहेगा।

जब हमारे महबूब आएगा हमारे पास,

वो वक़्त सबसे हसीन रहेगा।


और ये ख़्वाब भी टूटेगा,

इसका मलाल तो रहेगा…"

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हर रोज़ तेरे ख़यालों में जागता हूँ

चाँद तारों को देखता हूँ

बस इसलिए कि कोई टूटा तारा दिख जाए

और उस टूटे तारे में मैं तुझे माँग लूँ

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

चेहरे पर मुस्कान रखनी पड़ती है दोस्त

हर कोई दिल का हाल नहीं समझता ।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

न किसी के आने की खुशी, 

न किसी के जाने का गम हो! 

लोगों से इतना भी दिल मत लगा मुसाफ़िर कि, 

तेरा प्यार तेरे लिए ही कम हो!!

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

तेरी और मेरी एक मुलाकात हो जाए

उस मुलाकात में हल्की सी बरसात हो जाए

भीगे लम्हों में खामोशी बोले कुछ ऐसे की

दिल की हर बात बगैर अल्फ़ाज़ हो जाए

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

काश उससे मोहब्बत न होती,

मुझे उसकी इतनी ज़रूरत न होती।

न दिल यह मानता कि वो बे-वफ़ा है,

अगर उसकी यह आदत न होती

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

यह मोहब्बत नहीं, तेरा टूटा हुआ ख्वाब था

गलत सवाल का, तेरा एक गलत जवाब था

डूब रही थी तेरी कश्ति गहरे समंदर में

तुझे किनारे लाने के लिए लहरों का एक सैलाब था

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

सड़कें तो बहुत हैं, 

पर मेरा रास्ता नहीं है! 

रिश्तेदार भी बहुत हैं, 

पर मेरा किसी से वास्ता नहीं है! 

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

अपने भुलाके किसी और के सपने पूरे करने निकला हूँ मै,

टूटे हुए दिल का बोझ लिये, फिर से मुस्कुराने निकला हूँ मै,

कभी जो खुद की ख़्वाहिशों के लिए जीता था मैं 

आज किसी और की खुशी में खुद को मिटाने निकला हूँ मैं 

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"तक़दीर भी खेल बड़ी अजीब खेलती है,

जिसे दिल से चाहो, वही हाथ से निकलती है।

कभी सोचा था वो मेरी किस्मत बनेगा,

अब वो किसी और की कहानी में दिखता है।" 🥀

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"तेरे बिना अब सब अधूरा लगता है,

हर खुशी भी मजबूरा लगता है।

तू हँस रहा होगा कहीं और आज,

और यहाँ हर लम्हा तेरा इंतज़ार करता है।" 

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"कभी मेरी दुनिया, अब मेरी खामोशी बन गया,

जो लम्हा तुझसे जुड़ा था, अब दर्द की कहानी बन गया।

लोग कहते हैं मोहब्बत खूबसूरत होती है,

पर मेरा तज़ुर्बा तो सज़ा बन गया।" 

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"हमने चाहा भी तुझे, खोया भी तुझे,

हर रात तेरे नाम रोया भी तुझे।

अब किसी से दिल लगाने का मन नहीं,

क्योंकि हर चेहरा तू ही हो गया।" 🌙

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

बहुत दिखाइ हथेलियां

कि शायद उसका हमको कोई निशान मिले,


रेखाओं ने बगावत की हर बार टूटे हुए अरमान मिले।


अपनों की तलाश में हर रास्ते से गुजरे हम,


जिन भी रास्तों से गुजरे वे सब हमको वीरान मिले।


इक ही शख्स की खातिर लाखों अश्क बहाए आंखों ने,


पर उसको पा लेने में आसूं भी मुझको नाकाम मिले।


सावन की रातों में जिन चेहरों पर आंसू छोड़े तुमने,


अब कैसे उन चेहरों पर तुमको मुस्कान मिले।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

उसे ढूंढ़ा बहुत हाथों की लकीरों में 


पर वो लिखा ही नहीं था हाथों की लकीरों में 


एक ही शख़्स को चाहा था वो भी बिछड़ गया 


जाने क्या ही लिखा है हाथों की लकीरों में

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

नहीं करनी मोहब्बत फिर से, मैं अकेला रह लूंगा,

भले ही तन्हाई छेड़े मुझे, मैं वो दर्द भी सह लूंगा।

माना कि पहले ही टूट चुका है ये दिल कई बार,

लेकिन अब इसे चकनाचूर होने से तो बचा लूंगा।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"मैं टूट कर भी तेरे पास लौटी थी,

और तू मुस्कुराकर किसी और का हाथ पकड़कर चला गया।

अब मोहब्बत से नहीं,

अपनी बेवकूफी से नफ़रत है मुझे।"

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"जिसे अपना सब कुछ समझ लिया था,

वो ही सबसे पहले पराया हो गया।

अब भरोसा करना अपराध लगता है,

और दिल लगाना गुनाह।"

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"तूने छोड़ा नहीं था मुझे,

तू बस अपनी ज़रूरत बदलकर चला गया था।

और मैं पागलों की तरह वजहें ढूँढती रह गई।"

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"कभी मैं तेरी दुनिया थी,

आज तेरी याद भी नहीं।

और मैं?

मैं आज भी उसी मोड़ पर अटका हूँ

जहाँ तू बेफिक्र होकर मुड़ गया था।"

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हर दुख रो के सहा नहीं जाता, 

हरदम समय के साथ बहा नहीं जाता! 

थक गया हूँ मैं जमाने की मार से, 

मुझसे अब कुछ कहा नहीं जाता!!

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

कांटों से नहीं फूलों से डर लगता है,

दुश्मनों से नहीं अपनों से डर लगता है।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

बरसो गुजर गए कभी रो कर नहीं देखा, 

आंखों में नींद थी कभी सो कर नहीं देखा, 

वो क्या जाने दर्दे मोहब्बत, 

जिसने कभी किसी एक का होकर नहीं देखा!!!

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

एक महफ़िल में वो कुछ बता रही थी,

धोखे का इल्ज़ाम वो हम पे लगा रही थी

अजीब था मेरा देखना और उसका कहना,

अनजाने में वो अपनी खुद की कहानी बता रही थी

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"क्या ही किस्मत लिखी है ऊपर वाले ने,

ना दोस्ती दी, ना मोहब्बत लिखी है।

हर बार चाहा किसी को सच्चे दिल से,

पर बदले में बस नफ़रत ही दिखी है..." 💔

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

एक ख्वाहिश है कि, 

वो आएगी मुझे रुलाएगी और हंसाएगी! 

और एक हकीकत है कि, 

अब वो चाहकर भी वापस न आ पाएगी!! 

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"आज भी तुम्हें रातों में याद करते हैं,

कि था कोई, जो हमसे इश्क़ किया करता था।

हर छोटी बात पर फ़िक्र जताया करता था,

भूल जातीं अगर कुछ बातें, तो याद दिलाया करता था।

सुबह जगाने को कॉल लगाया करता था…

बहुत याद आती है तुम्हारी,

कि था कोई दीवाना-सा, जो सिर्फ़ मेरा हुआ करता था।" 💫💔

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

वो किसीको अपने बातों में उलझा रही थी

सच्ची मोहब्बत है तुमसे ये उसको समझा रही थी

मै खामोशी से देख रहा था मंजर अपनी आंखों से

मेरी डुबाकर वो किसी और की कश्ति डूबा रही थी

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

दिन तो निकल जाता है ख़ुद को व्यस्त रखते-रखते,

मगर रात काटना मुश्किल हो जाता है।

जैसे ही आँखें बंद करूँ, तुम्हारी तस्वीर सामने आ जाती है,

और नींद आ भी जाए तो ख़्वाबों में भी सिर्फ़ तुम ही नज़र आते हो।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"कहते हैं लोग कि

इस दुनिया में दोस्ती से बड़ी कोई चीज़ नहीं होती...

लेकिन वो झूठ कहते हैं।

क्योंकि हमने देखा है —

वो दोस्ती भी टूट जाती है

जो कभी जान से बढ़कर लगती थी...

जब उनकी ज़िंदगी में कोई नया शख्स आ जाता है।"

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

लोगों की भीड़ में भी तुम हमें पहचान लिया करते थे,

पर अब अकेले में होकर भी हमें पहचान नहीं पाते हो।

जो हमें पूरी दुनिया की खुशियाँ देना चाहते थे,

आज हमें रोते हुए अकेला क्यों छोड़ गए हो?

हमारी छोटी-सी चोट पर तुम्हारी रूह काँप उठती थी,

अब

 दिल को ज़ख़्मी करके क्यों चले गए?

वक़्त बदला है, या तुम बदल गए…

ये सवाल हर पल हमारे ज़ेहन में गूंजता रहता है।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

"क्यों जान कर भी अनजान बन रहे हो,

क्या वाक़ई वो हमसे ज़्यादा ख़ास बन गया?

या फिर उसने तुम्हें वो प्यार दे दिया,

जो हम चाह कर भी कभी दे न पाए..."

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

XEROX MEANING IN MARATHI : कॉलेज–ऑफिसमध्ये रोज ‘झेरॉक्स’शिवाय पान हलत नाही; पण ‘झेरॉक्स’ला मराठीत काय म्हणतात? जाणून घ्या उत्तर...

“एक झेरॉक्स दे ना”, असं म्हणणाऱ्यांनो ‘झेरॉक्स’ला मराठीत काय म्हणतात माहितीये का? उत्तर जाणून घ्या... आपण सर्वांनी कधी ना कधी ऐकलेलं वाक्य, “भय्या, एक झेरॉक्स देना” इतकं सर्वसामान्य झालंय की, त्यामागे खरी कहाणी आहे, हे आपण विसरतो. कॉलेज असो, सरकारी ऑफिस असो किंवा अगदी कोपऱ्यावरचं स्टेशनरीचं दुकान, झेरॉक्स हा शब्द इतका अंगवळणी पडलाय की, ‘फोटो कॉपी’ हा मूळ शब्द कुणाला आठवतच नाही. पण गंमत अशी की, झेरॉक्स हा प्रत्यक्षात अर्थाच्या अनुषंगाने वापरला जाणारा शब्द नाही, तर ते एका अमेरिकन कंपनीचं नाव आहे, ज्यानं जगभरात कॉपी मशीनचं साम्राज्य निर्माण केलं. १९३८ मध्ये चेस्टर कार्लसन नावाच्या संशोधकानं ‘झेरोग्राफी’ नावाची प्रक्रिया शोधली आणि शाई किंवा कार्बन पेपरशिवाय कॉपी काढणं शक्य झालं. याच तंत्रज्ञानावर आधारित ‘XEROX 914’ नावाचं पहिलं प्लेन पेपर कॉपियर मशीन १९५९ मध्ये आलं आणि ते इतकं गाजलं की, कंपनीचं नावच XEROX CORPORATION पडलं. या मशीनच्या अफाट यशामुळे ‘झेरॉक्स’ हा शब्द हळूहळू ‘फोटो कॉपी’साठी पर्याय बनला आणि लोकांच्या जिभेवर तो कायमचा बसला. भारतही त्याला अपवाद ठरला नाही. येथेही “झेरॉक्स काढा,” ...

* डोळ्याखालील काळी वर्तुळे...

स्त्री / पुरुषांच्या डोळ्याखालील काळी वर्तुळे आणि चेहऱ्यावरील काळे डाग दूर करण्यासाठी घरगुती उपाय पाहुयात... मित्रांनो, सर्वप्रथम तुम्ही अनेक दिवसांपासून पुरेशी झोप घेत नसाल तर त्यामुळे डोळ्याखाली काळी वर्तुळे तयार होतात हे टाळण्यासाठी तुम्ही पुरेशी झोप (किमान ६ ते ७ तास सलग) घ्या. विश्रांती ही महत्त्वाची आहे, त्यामुळे डोळ्याखालील ताण कमी होऊन ते काळे पडणार नाहीत. 👉सकाळी चहा केल्यानंतर चहाचे (चोथा) छोटे कण फ्रीजमध्ये ठेवा, त्यानंतर थंड झाल्यावर पुरुषांनी डोळ्याखाली हलक्या हाताने चोळा त्यामुळे तुम्हाला आराम मिळेल. 👉टोमॅटोतील अनेक गुण तुमच्या त्वचेवरील काळे डाग कमी करण्यास मदत करतात, एक चमचा टोमॅटोची पेस्ट आणि लिंबाचा रस (१०थेंब) एकत्र करून मिश्रण तयार करावे, हे मिश्रण आपल्या डोळ्याखाली लावावे, दोन मिनिटे तसेच ठेवावे त्यानंतर थंड पाण्याने धुऊन काढावे. 👉बदाम तेलात अनेक गुणधर्म आहेत डोळ्या जवळील त्वचेला याचा लाभ मिळतो, बदाम तेलाचा नियमित वापर केल्यास त्वचेचा रंग उजळण्यास मदत होते, रात्री डोळ्याखाली बदाम तेल लावावे हलक्या हाताने मसाज करावा सकाळी उठल्यानंतर चेहरा धुवावा. 👉स्त्री पुरुषांच...

*INTERVAL WALKING म्हणजे काय?

संपूर्ण शरीर निरोगी ठेवण्यासाठी "Interval Walking" आहे खूप फायदेशीर.समजून घ्या योग्य पद्धत... मित्रांनो, इंटरव्हल चालण्यामुळे शरीराला जास्त थकवा येत नाही आणि लवकर रिकव्हरही होते. इंटरवलदरम्यान तुम्ही सामान्य श्वासोच्छ्वास करता, ज्यामुळे तुम्हाला तुमचे फिटनेस ध्येय गाठणे सोपे होते. बरेच लोक चालण्याने वजन कमी होत नाही म्हणून वैतागून जातात आणि शेवटी ते चालणे बंद करतात. तुमच्यासोबतही असेच काही घडत असेल तर इंटरव्हल चालणे तुमच्यासाठी उपयुक्त ठरू शकते. वास्तविक, इंटरव्हल वॉकिंगमध्ये (INTERVAL WALKING) तुम्हाला लवकर-लवकर चालावे लागते, जेणेकरून जास्त चरबी जाळली जाऊ शकते आणि वजन झपाट्याने कमी (WEIGHT LOSS) होते. या चालण्याच्या दरम्यान शरीराला अनेक ब्रेक दिले जातात आणि प्रत्येक ब्रेकसाठी एक वेळ निश्चित केली जाते. इंटरव्हल चालण्यामुळे शरीराला जास्त थकवा येत नाही आणि लवकर रिकव्हरही होते. इंटरवलदरम्यान तुम्ही सामान्य श्वासोच्छ्वास करता, ज्यामुळे तुम्हाला तुमचे फिटनेस ध्येय गाठणे सोपे होते. अशा प्रकारे, जर तुम्हाला वजन कमी करायचे असेल, तर इंटरवल ट्रेनिंग हा (INTERVAL WALKING FOR WEIGHT LOSS...